शार्ट रेडिक्यूलोस रिव्यु : एक्स एक्स एक्स द रिटर्न ऑफ़ सण्डेर केज(#xXxReturnofXanderCage)

ये मेरा पहला हॉलीवुड मूवी review है और आप सोच रहे होंगे हॉलीवुड मूवी रिव्यु हिंदी में क्यों, तो वो इस लिए की ये मूवी बनी तो हॉलीवुड में है पर लगती थोड़ी बॉलीवुड सी है… और लिखना भी इसलिए ज़रूरी था क्योकि हर कोई इस फिल्म की तारीफो के पूल बांधता नज़र आ रहा है.

मूवी शुरू होते ही सारे कैरक्टर्स का इंट्रो, फिर अपनी दीपिका की धमाकेदार एंट्री, फिर हीरो की एंट्री.. और यहाँ आएगा बॉलीवुड फील… हीरो के एंट्री के साथ गाना…. कहानी में कुछ नया नहीं है… जो आप अब तक सारी हॉलीवुड एक्शन फिल्म्स में देखते आए हे वही सब नज़र आएगा… chase sequence, गोलिया,गाड़िया उड़ना, बिल्डिंग्स गिरना, satellite गिरना, प्लेन क्रैश etc etc….. ऐसा लगता है की अगर यश राज को इस फिल्म जितना बजट मिल जाए तो Dhoom 4 में इस फिल्म को भी मात दे देगी.

Acting: Vin Diesel तो हीरो है ही उनके अलावा फिल्म में मार्केटिंग में 3-4 countries के और भी एक्टर्स लिए गए हे ताकि फिल्म इंटरनेशनल लेवल पे अच्छा कर सके.. साथ ही हमारी अपनी देसी दीपिका पदुकोने को भी काफी अच्छा स्क्रीन टाइम दिया गया हे… उनके dialogues थोड़े monotonous लग रहे है पर एक्शन अच्छा है, और end में एक किसिंग सीने भी है… xXx की खिचड़ी में मनोरंजन की पूरी व्यवस्ता की गई है.

Who Should Watch- Vin Diesel की फिल्म है और वो भी एक successful franchisee तो ज़ाहिर सी बात हे हर हॉलीवुड फैन इसे देखना पसंद करेगा ही, इसके अलावा अगर आप दीपिका को हॉलीवुड फिल्म में एक्शन sequence में देखना चाहते हे तो ज़रूर देखे.

Ridiculous Rating: 2.5