Mumbai Meri Jaan- 2
टाटा ने बनाई,
अम्बानी ने बनाई,
ठाकरे ने, और जोहर ने भी बनाई,
शाहरुख़ ने बाहे फैलाकर बनाई,
बच्चन ने एंग्री यंग मैन बनकर बनाई,
अर्नब ने चिल्लाकर,
कंगना ने जलवा दिखाकर बनाई,
थोड़ी मैंने थोड़ी आपने,
थोड़ी मुंबई में रहने वाले हर इंसान ने बनाई,
क्युकी यहाँ जगह मिलती नहीं,
बनानी पड़ती है।
ये मुंबई है मेरी जान,
यहाँ जगह मिलती नहीं बनानी पड़ती है।
-da