पापा कौन है? (Who is father?)
पापा वो है
जो हमको अपने पैरो पे खड़ा करके
सबसे पहलेचलना सिखाते है,
अपने कंधो पर बिठा कर
सबसे पहले दुनिया का arial view दिखाते है।
पापा वो है
जो एक आवाज़ पे
हमें चुप कराते है
और एक request पर
जो चाहे वो दिलवाते है।
जिनकी गाड़ी की आवाज़
हम सबसे पहले पहचानते है,
और जिनके घर में
पहला कदम रखने से पहले ही
TV बंद कर के पढ़ने बैठ जाते है
कभी सोचते है की
पापा थोड़ा लेट आए
तो थोड़ा ओर बाहर खेल लेंगे,
तो कभी सोचते है
आज ऑफ़िस ना जाए
तो घूमने चले जाएँगे
पापा वो है
जो कठोर आवाज़ में
प्यार छिपा लेते है
थोड़ी डांट के बाद
हमारी गलती भूला देते है
वो हमसे पहले काम करना शुरू करते है,
और हमारे थकने के बाद हमारा ध्यान रखते है
पापा पहला शब्द है,
पहला गुरु भी,
पहला कंधा है,
पहला दोस्त भी,
पहली कमाई है,
पहली छत भीपहली डाँट है,
पहला प्यार भी पहला शब्द है,
पहला हौसला भी।
पापा पहला ज्ञान है,
और आख़री नाम भी ।
-da