कभी प्रतिबिम्ब कभी सच सा मै (Truth)

कभी प्रतिबिम्ब कभी सच सा मै
खुद से भाग कर खुद को ढूँढता
मै अपने घर में घर को तलाशता
छिपा छिपाई में थप्पी सा मै
कॉफ़ी की कड़वाहट में मिठास को ढूँढता
अकेले में भीड़ को ढूँढता मै…
कभी किताबों के शब्दों में
कभी फ़िल्म के किरदारों में
कभी यूँ ही किसी की कहानी में
सच को ढूँढता मै
जान कर अनजान रहता
फूलो में कांटो को नज़रंदाज़ करता
कभी पोशम्बा के चोर सा मै
शब्दों से भाग कर शब्दों को ढूँढता
कभी प्रतिबिंब कभी सच सा मै…
-दा