बेटियाँ
कभी बारिश की बूँदों सी
कभी सुबह की ओस सी
कड़ी धूप में छांव सी
सर्दियों में हल्की धूप सी
आँखो के कोनों की मुस्कुराहट सी
दिल में एक अजीब – सी हलचल सी
फूलो में सौंधी – सी ख़ुशबू सी
कांटो में हल्की – सी चुभन सी…
ख़ास होती है…
बेटियाँ एक एहसास होती है।
-दा